चित्रा को भारतीय टीम से बाहर करना अस्वीकार्य: पिनाराई विजयन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

तिरूवनन्तपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य की एथलीट पीयू चित्रा को अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप की भारतीय टीम से बाहर करने का विरोध किया है जबकि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया था। लंदन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले चित्रा ने एशियाई चैंपियनशिप में 1500 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। विजयन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ''केवल केरल ही नहीं बल्कि देश का भी गौरव चित्रा को विश्व चैंपियनशिप की टीम से बाहर करना निंदनीय है। एथलीट के प्रति दिखायी गयी उपेक्षा उचित नहीं है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह मसला केंद्र सरकार के पास रखेंगे और चित्रा को उनका पूरा समर्थन हासिल है। चित्रा के अलावा 3000 मीटर की स्टीपलचेज की एथलीट सुधा सिंह और पुरूषों की 1500 मीटर के धावक अजय कुमार सरोज को भी भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 24 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी है जबकि उन्होंने छह से नौ जुलाई के बीच भुवनेश्वर में चली एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इस शीर्ष प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया था।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...